PUBG ने 30 हजार प्लेयर्स को किया बैन, 16 प्रोफेशनल प्लेयर्स भी शामिल
बहुत ही कम समय में लोगों के बीच लोकप्रिय होने वाले गेम PUBG ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 प्लेयर्स के साथ 16 प्रोफेशनल प्लेयर्स को बैन कर दिया है। पबजी ने जिन 30 हजार प्लेयर्स को बैन किया है वे सभी गेम में राडार को हैक करके चीटिंग कर रहे थे। इसके लिए ये लोग एक खास तौर का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते थे। इस लपेटे में 16 प्रोफेशनल प्लेयर्स भी आए हैं और कंपनी ने उन्हें भी बैन कर दिया है।Can Ozdemir को भी बैन कर दिया गया है जो कि पबजी गेम में काफी लोकप्रिय कम्यूनिटी है।
पबजी को कैसे किया गया था राडार हैक
राडार हैक चीटिंग की एक प्रक्रिया है जिसके जरिए चीटींग करने वाले अन्य प्लेयर्स को एक साथ मैप पर देख सकते हैं। पबजी के अधिकरतर मोड में 100 प्लेयर्स पैराशूट से कूदते हैं जिनमें से एक ही जीतता है। अभी हाल ही में पबजी का विकेंडी स्नो अपडेट आया था और इसी अपडेट मे एक लूपहोल का चीटर्स ने फायदा उठाया है। राडार हैक के जरिए दूसरे प्लेयर्स को मारने के लिए खास एक्सेस मिल जाता है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के इस फैसले से मोबाइल पर पबजी खेलने वाले प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि चीटिंग का मामला Xbox, PS4 और कंप्यूटर वर्जन पर ही आया है।
Every weekend i used to go to see this website, because i
ReplyDeletewant enjoyment, for the reason that this this web site conations really good funny material
too.
Yes! Finally something about lightlessly.
ReplyDelete