आपके फोन में हैं ये 11 चाइनीज ऐप तो तुरंत डिलीट करें, हो सकता है बड़ा नुकसान
चाइनीज ऐप को लेकर भारत में हमेशा से बवाल रहा है और कई सिक्योरिटी एजेंसियों ने भी चाइनीज मोबाइल ऐप्स को खतरनाक बताया है। पिछले कुछ महीनों पर नजर डालें तो TikTok, Kwai, BigoLive, UpLive और Like जैसे ऐप भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों की मानें को ये सभी आपके लिए खतरनाक हैं। ये ऐप भारत के कानूनी का भी उल्लंघन कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी भी उनकी भाषा चीनी में दी गई है। ऐसे में आप और हम उसे ना पढ़ पाते हैं और ना ही समझ पाते हैं।
Weibo- यदि यह ऐप आपके फोन में तो यह आगे चलकर आपके लिए खतरा बन सकता है। बता दें कि यह चीन में काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है।
WeChat- यह ऐप भी व्हाट्सऐप की तरह चैटिंग ऐप है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे भारतीय यूजर्स के लिए खतरनाक बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो, वीवो और यूसी ब्राउजर में काम करने वाले अधिकतर भारतीय कर्मचारी भी आधिकारिक बातचीत इसी ऐप के जरिए करते हैं।
BeautyPlus- आपने कई बार अपने दोस्तों को BeautyPlus ऐप को इस्तेमाल करते देखा होगा। इसमें फोटो को एडिट करने के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
NewsDog- न्यूजडॉग एक न्यूज ऐप है जिसमें टेक्स्ट के अलावा वीडियो फॉर्मेट में भी आपको खबरें मिलती हैं। यह ऐप भारत में काफी पोपुलर हो गया है।
VivaVideo - आपको पता ही होगा कि यह एक वीडियो एडिटिंग ऐप है और इसकी मदद से आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए लिहाज से यह ऐप ठीक नहीं है।
Parallel Space- इस ऐप की मदद से आप अपने एक ही फोन में दो व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के दो-दो ऐप चला सकते हैं।
CM Browser- इस ऐप का दावा है कि इसके जरिए आपकी कोई भी निजी जानकारी लीक नहीं होगी लेकिन सच यह है कि यह ऐप आपकी हर गतिविधि पर नजर रखता है।
Hi there great blog! Does running a blog like this require a
ReplyDeletelot of work? I've absolutely no understanding of computer programming but I
was hoping to start my own blog in the near future.
Anyways, if you have any ideas or tips for new blog owners please share.
I understand this is off subject but I simply had to ask.
Cheers!