एक दूजे के हुए साइना नेहवाल और परूपल्ली कश्यप, लिए सात फेरे



भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पुरुष बैडमिंटन स्टार परूपल्ली कश्यप संग शुक्रवार को सात फेरे लिए। मतलब दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
साइना ने अपनी शादी का फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। बता दें कि साइना ने जस्टमैरेड हैशटैक के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच।' 
बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 28 वर्षीय साइना की शादी 16 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से होने वाली थी, लेकिन दोनों ने 14 दिसंबर को ही बड़े ही सादगी तरीके से अपनी शादी रचाई। किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी।
खबरों के मुताबिक शादी के 5 दिन बाद 21 दिसंबर को भव्य समारोह में कई लोगों को आमंत्रित किए जाने की खबर थी। साइना और परूपल्ली ने पहले से ही अपनी शादी के कार्ड बांटने लगे थे।

ऐसे में कई बड़े नामों के शादी में शरीक होने की उम्मीदें थीं। कॉमनवेल्थ मेडल विजेता नेहवाल और कश्यप ने अपने कोच और पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीलंचद को शादी का न्योता दिया था।


फेसबुक की एक खराबी से 68 लाख यूजर्स प्रभावित, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार..


Comments


Powered by JSN Media (Current Affairs) 2019-20.