फेसबुक की एक खराबी से 68 लाख यूजर्स प्रभावित, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार..
फेसबुक का एक और प्राइवेसी बग सामने आया है जिससे यूजर्स को नुकसान पहुंचा है। इस बग या टेक्निकल ग्लिच के कारण करीब 68 लाख फेसबुक यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए हैं। फेसबुक का कहना है कि यह बग 12 दिन 13 से 25 सितंबर तक रहा है। जिसे 25 सितंबर को ठीक कर दिया गया था।
हालांकि फेसबुक का कहना है कि उन एप को मेसेंजर पर भेजे गए फोटोज का एक्सेस नहीं मिला। इस बग के कारण एप, यूजर्स के टाइमलाइन फोटोज, फेसबुक स्टोरीज को एक्सेस करने का राइट देता है और यहां तक की वे फोटोज जो यूजर्स ने फेसबुक पर तो अपलोड की लेकिन शेयर नहीं की उसे भी एक्सेस किया जा सकता है।
फेसबुक का कहना है कि वे अलर्ट के जरिए उन लोगों को सतर्क करेंगे जिनके फोटोज एक्सेस हुए हैं। फेसबुक ने इस गलती के लिए अपने यूजर्स से माफी मांगी है।
Comments
Post a Comment
Please, Enter your name,Email and comment..!