'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, काले चश्मे में अजय देवगन दिखे हैंडसम
बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन इस साल अपनी कई फिल्मों की वजह से चर्चा में रहने वाले हैं। खबरों की मानें तो अजय देवगन की साल 2019 में कई फिल्में आने वाली हैं। इस बीच उनकी बहुचर्चित फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक आमने आ गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक की जानकारी खुद अजय देवगन ने ट्विटर के जरिए दी है।
'दे दे प्यार दे' के लुक की बात करें तो इसमें अजय देवगन बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शेड वाला चश्मा लगाया हुआ है। बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें अजय देवगन के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तब्बू और रकुल प्रीत सहित जिम्मी शेरगिल नजर आने वाला हैं। बताया जा रहा है कि 'दे दे प्यार दे' की कहानी एक अजीब रिलेशनशिप पर आधारित है। इन फिल्म का निर्देशन अविक अली कर रहे हैं। बतौर निर्देशन उनकी यह पहली फिल्म है।
खास बात यह है कि 'दे दे प्यार दे' के लुक से एक दिन पहले अजय देवगन की फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरिअर का भी फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। उनकी यह फिल्म छत्रपति शिवाजी के सेनापति तानाजी मालुसरे की बायोपिक है। इसी साल 22 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत कर रहे हैं।
तानाजी महाराष्ट्र में कोंकण के महाड इलाके के निवासी थे और अपने बेटे की शादी की तैयारियां छोड़ शिवाजी के बुलावे पर युद्ध करने चले गए थे। पुणे के पास कोंधना किले के लिए हुए इस युद्ध में तानाजी ने अपने भाई सूर्याजी के साथ शामिल हुए। किले की दीवारें चढ़ने के लिए तानाजी गोह (एक बड़ी छिपकली) की मदद लिया करते थे। इन फिल्मों के अलावा अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment
Please, Enter your name,Email and comment..!