1 जनवरी से इन लोगों को Free में मिलेगा जियो का सिम, 99 रुपये में अनलिमिटेड मजा


यदि आप भी भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि 1 जनवरी 2019 से आपको रिलायंस जियो की सेवा मिलेगी। अब भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों को रिलायंस जियो का कनेक्शन मिलेगा। जियो के साथ रेलवे की साझेदारी का फायदा यह होगा कि रेलवे के फोन का बिल करीब 35 फीसदी कम आएगा।
रेलवे बोर्ड के मुताबिक रेलटेल (रेल क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम) को भारतीय रेल के लिए नई सीयूजी योजना को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी मिली है। जियो के साथ रेलवे की साझेदारी के तहत रेलवे के कर्मचारियों को जियो का कनेक्शन मिलेगा और हर महीने हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अगली स्लाइड में जानें किस कर्मचारी को कितना डाटा मिलेगा
31 दिसंबर 2018 तक भारतीय रेलवे भारती एयरटेल से अपनी सेवाएं ले रही थी। पिछले 6 सालों से रेलवे का टेलीकॉम पार्टनर एयरटेल ही था। भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को करीब 1.95 लाख मोबाइल कनेक्शन दिए हैं और हर साल रेलवे को करीब 100 रुपये फोन के बिल के रूप में चुकाना पड़ता है।
इस साझेदारी के तहत जियो रेलवे को चार प्लान उपलब्ध कराएगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों (दो प्रतिशत) को 125 रुपये का मासिक शुल्क वाला प्लान मिलेगा जिसमें 60 जीबी डाटा मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
वहीं संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों (26 प्रतिशत) को 99 रुपये के मासिक शुल्क पर 45 जीबी का डाटा प्लान, समूह सी कर्मचारियों (72 प्रतिशत) को 67 रुपये शुल्क वाला 30 जीबी डाटा वाला प्लान और थोक एसएमएस का 49 रुपये का प्लान मिलेगा। हालांकि कीमत को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बिल भारतीय रेलवे चुकाएगी।

Comments


Powered by JSN Media (Current Affairs) 2019-20.