Skip to main content

चीन ने तैरते हुए समुद्री प्लेटफार्म से राकेट लांच करने में सफलता प्राप्त की

चीन ने तैरते हुए समुद्री प्लेटफार्म से राकेट लांच करने में सफलता प्राप्त की


चीन ने हाल ही में पहली बार समुद्र में तैरते हुए प्लेटफार्म से सफलतापूर्वक राकेट को लांच किया, इसके साथ ही चीन इस उपलब्धि को हासिल करने वाला विश्व का तीसरा देश बन गया है। इससे पहले रूस और अमेरिका भी समुद्र में तैरते हुए प्लेटफार्म से पृथ्वी के कक्षा में उपग्रह लांच कर चुके हैं।
चीनी अन्तरिक्ष एजेंसी CNSA ने अनुसार येलो सी से 5 जून, 2019 को लॉन्ग मार्च 11 राकेट एक तैरते हुए प्लेटफार्म से लांच किया गया। इसी वर्ष चीन ने चन्द्रमा के दूरस्थ भाग पर स्पेसक्राफ्ट को लैंड करके इतिहास रचा था। चीन ने चन्द्रमा की सतह पर अनुसन्धान बेस स्थापित करने की महत्वकांक्षी योजना बनाई है। चीन ने पृथ्वी की कक्षा में अन्तरिक्ष स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य भी रखा है। इसके अतिरिक्त चीन मंगल गृह के लिए भी खोजी मिशन भेजने का प्रयास कर रहा है।
Categories: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स

Comments


Powered by JSN Media (Current Affairs) 2019-20.